तेरे पास आकर तुझे छू ना सकूँ
सामने रहकर भी साथ महफ़िल सजा ना सकूँ
हालाते -दिल बयान की बात ही छोड़ो
तेरे साथ रहकर भी तेरा साथ पा ना सकूँ
ये मिलना भी मिलना थोड़े ही ना है
तेरे हरेक सांस की आहट महसूस ना कर सकूँ
सामने जाकर भी नजरें मिला ना सकूँ
हालाते -दिल बयान की बात ही छोड़ो
तेरे पास होकर भी तुझे अपना ना सकूँ
ये मिलना भी मिलना थोड़े ही ना है
तेरे हर बात पे मुस्कुरा ना सकूँ
सामने देखकर भी तुझे पुचकार ना सकूँ
हालाते -दिल बयान की बात ही छोड़ो
तेरे शांत चेहरे को देखकर गुस्सा कर ना सकूँ
ये मिलना भी मिलना थोड़े ही ना है
तेरे नाम को मेरे नाम के साथ ला ना सकूँ
होठों के जाम को टकरा ना सकूँ
हालाते -दिल बयान की बात ही छोड़ो
दिल खोलकर मेरी जांन तुझे निहार ना सकूँ
तभी तो,
ये मिलना भी मिलना थोड़े ही ना है
रूपम



